Pope Francis funeral take palace Giorgia Meloni Italy house.

पोप फ्रांसिस के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. पोप फ्रांसिस ने अपने संस्कार को लेकर एक इच्छा जताई थी. उसके मुताबिक पोप का अंतिम संस्कार सेंट मैरी मेजर के बेसिलिका में किया जाएगा. रोम में स्थित इस बेसिलिका को पैट्रिआर्कल बेसिलिका के नाम से भी जाना जाता है.

गूगल मैप की मानें तो जिस जगह पर पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार किया जाएगा, वो इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के सरकारी घर से 1 किमी दूर पर स्थित है. इटली की प्रधानमंत्री का सरकारी आवास रोम स्थित प्लाजो चिगी में है.

यहीं जताई थी अंतिम संस्कार की इच्छा

पोप फ्रांसिस ने 2024 में अपने अंतिम संस्कार को लेकर कई फैसले किए थे. इसी में उन्होंने कहा था कि परंपरागत वेटिकन से दूर उनका अंतिम संस्कार रोम के सेंट मैरी मेजर बेसिलिका में हो. इसे उनका सबसे पसंदीदा स्थल माना जाता रहा है. पोप अक्सर यहां आते थे.

पोप का कहना था कि यह महान श्रद्धा का स्थल है और मैं यहीं रहना चाहूंगा. पोप फ्रांसिस से पहले यहां पोप सिक्सटस-5, पोप सेंट पायस-5 का भी अंतिम संस्कार हो चुका है.

इस बेसिलिका में सैलस पोपुली रोमानी की प्रतिष्ठित छवि स्थापित है, जिसे पोप फ्रांसिस काफी ज्यादा मानते थे. यही वजह है कि पोप ने खुद के अंतिम संस्कार के लिए इस जगह को चुना था.

पोप के निधन पर मेलोनी ने जताया दुख

पोप फ्रांसिस के निधन पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने दुख जताया है. मेलोनी ने कहा है कि जब भी मैं किसी से कोई बात नहीं कह पाता था तो मैं पोप के पास चला जाता था. उनसे आप सभी बातें शेयर कर सकते थे. वो दुखों को हरण करते थे.

मेलोनी ने पोप फ्रांसिस को जनता का आदमी बताया और महान पादरी बताया है. मेलोनी ने उनके निधन को अपने पिता के पास वापस जाने के रूप में बताया है. उन्होंने कहा- मुझे उनकी दोस्ती, उनकी सलाह और उनकी शिक्षाओं का आनंद लेने का सौभाग्य मिला है, जो परीक्षण और पीड़ा के समय में भी कभी कम नहीं हुई.

Leave a Comment